Homeभीलवाड़ामन्दिर के बाहर फैला कीचड़,ग्रामीणों नें किया प्रदर्शन

मन्दिर के बाहर फैला कीचड़,ग्रामीणों नें किया प्रदर्शन

मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के बड़ा काबरा गांव में स्थित एक मन्दिर के बाहर जमा कीचड़ से आक्रोशित लोगों नें कीचड़ में खड़े होकर पीडब्लूडी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।भोपाजी बाबूलाल व बालूलाल नें बताया की बड़ा काबरा में झांतला माता का क्षेत्र में प्रसिद्ध मन्दिर है इससे आसपास सहित कई क्षेत्रों के हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है इस मन्दिर की मान्यता है की यहां झांतला माता के दर्शन करने और माँ के परिषर में परिक्रमा करने के साथ ही मान्यता के अनुसार यहां रहने पर लकवागस्त रोगियों कों स्वाथ्य लाभ मिलता है रोजाना इस स्थान पर सैकड़ो रोगियों की आवाजाही रहती है वहीं कई रोगीयों का यही पर ठहराव भी रहता है।सुरेशचन्द्र जोशी नें बताया की काबरा गांव स्थित झांतला माता मन्दिर के बाहर भारी वाहनों की आवाजाही से रोड़ पर गहरे गड्डे हों गए थे ग्रामीणों नें पीडब्लूडी विभाग कों समस्या से अवगत करवाया लेकिन समाधान नहीं हुआ।विभाग की लापरवाही से मार्ग पर गड्ढे जानलेवा होने लग गए थे कई दर्शनार्थी व लकवाग्रस्त रोगी गड्डों में गिरकर चौटिल हों चुके है।रोज रोज की समस्या से परेशान होकर ग्रामीणों नें गांव के लोगों से कुछ राशि इकट्टी करके उन गड्ढों पर मोरम मिट्टी डलवाई।लेकिन क्षेत्र में हों रही लगातार बरसात से सड़क पर फिसलन बन गई।अब तों हालत यह हों गई है की लोगों का पैदल चलना तों दूर की बात दुपहिया वाहन से गुजरना भी दुभर हों रहा है।समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों नें सोमवार कों कीचड़ में खडे होकर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों नें मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग की है।इस दौरान गोपी लाल कुमावत,सुरेश कुमावत,मुकेश आचार्य,भंवरलाल कुमावत,शंकरलाल कुमावत,सत्तू वैष्णव,राजूलाल कुमावत,गोपाल वैष्णव

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES