रोहित सोनी
असींद । आसींद में एकादशी के दिन भगवान के मंदिर में पूजा के दौरान धुआं फैलने से भड़की मधुमक्खियों ने आधा दर्जन महिला पुरुष सहित बच्चो पर हमला कर दिया। हमले में घायल हुए सभी व्यक्तियों को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर होने पर गनी कुमारी वह करिश्मा को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया। सभी घायल व्यक्तियों के शरीर से मधुमक्खी के डंक निकाले गए । घटना बुधवार सुबह की हैं जहां करीब 10 बजे आसींद थाना क्षेत्र के जोधा का खेड़ा गांव में एक देवस्थान पर एकादशी के दिन पूजा अर्चना की जा रही थी इसी दौरान वहीं पर एक मधुमक्खी का छत्ता भी था। हवन के धुएं से मधुमक्खियां भड़क गई और उन्होंने लोगों पर हमला कर दिया। हमले से वहां भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे लेकिन अचानक हुए हमले में मधुमक्खियां ने भोमा गुर्जर,जिया गुर्जर,10 साल के जग्गू गुर्जर,चेतन गुर्जर, गनी गुर्जर एवं करिश्मा गुर्जर को चपेट में ले लिया जिसमें 2 गंभीर घायल गनी गुर्जर वह करिश्मा गुर्जर को भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया । जहां दोनों की हालत सामान्य बताई गई ।