रोहित सोनी
आसींद । आसींद थाना क्षेत्र के नगड़िया रोड स्थित श्री देवनाडा सगस जी महाराज के मंदिर में नगजी राम भील उम्र 50 वर्ष की सड़ी गली लाश मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गई। मंदिर पुजारी ने घटना की जानकारी आसींद पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी हंसपाल सिंह सहित मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। थाना अधिकारी ने मीडिया को बताया कि नेगड़िया रोड स्थित सगस मंदिर में नगजी राम भील की सड़ी गली लाश मिली जिसकी सूचना पुजारी ने पुलिस को दी,सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया,एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए शव करीब 7 दिन पुराना बताया जा रहा है। वही शव सड़ा गला होने के कारण मौके पर ही चिकित्सा की टीम को बुलाया गया जहां मेडिकल बोर्ड से मृतक मगजी राम भील का पोस्टमार्टम किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी ओम प्रकाश सोलंकी भी मौके पर पहुंचे। अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था और परिवार में कही आता जाता नहीं था मृतक की पत्नी भी अपने ही पीहर में रह रही है। करीब मृतक की मौत 6 से 7 दिन पहले हुई थी। ऐसे में मेडिकल बोर्ड से मृतक नगजी राम का पोस्टमार्टम किया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी।


