राजेश कोठारी
करेडा । थाना क्षेत्र के बेमाली गावं मे गत दिनों दो मंदिरों में चोरी करने वाली गैंग के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपीयो की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।
दीवान अर्जुन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बेमाली गावं मे 12, 13 अगस्त मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने संकटमोचक हनुमान मदिरं व छपरिया मदिरं पर धावा बोलकर दानपेटी को तोड़कर नकदी व चादी के छत्र व अन्य सामान चुराकर फरार हो ग ए। पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जाचं शुरु की जिस पर पुलिस ने पुर के कजरं बस्ती से देवली निवासी दुर्गेश पिता देवी लाल कजरं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से एक दिन का रिमांड पर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि इस गैंग के करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी बाकी है वहीं ये गैंग गंगापुर, आसींद, रायपुर, कुआरिंया थाना क्षेत्र में मंदिरों में चोरियां कर चुकी है ।













