भीलवाड़ा । रायला थाना क्षेत्र के ईरास गांव के जंगल में स्थित आवण माता मंदिर को चोरों ने निशाने पर लिया और वहां से भगवान के श्रृंगार वाले सोने चांदी के आभूषण और अन्य सामान चुराकर भाग गए । चोरों ने सोमवार देर रात इस वारदात को अंजाम दिया । मंगलवार सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे तब चोरी की जानकारी हुई । उसके बाद जब गांव में यह खबर फैली तो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटने लगी । पुजारी ने बताया की चोरो ने मंदिर का ताला तोड़ा और दान पात्र को भी तोड़ दिया और 1200 ग्राम के दो चांदी के मुकुट, 400 ग्राम चांदी के दो कानो के झुमके, 10 ग्राम सोने की एक झूमर जोड़ी, 10 ग्राम की सोने की रकड़ी, 25 ग्राम चांदी की आंखो की जोड़ी सहित अन्य सामान चुराकर फरार हो गए ।


