गुरला:-नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में गाडरी खेड़ा रोड पर स्थित धोला जी का मंदिर (देवनारायण मंदिर) पर बुधवार की रात को चोरो ने मंदिर परिसर में लगी टयुबेल की मोटर को अज्ञात चोरों ने 3 एचपी की मोटर व 250 फिट इलेक्ट्रॉनिक केबल चोर ले गए । ग्रामीण अपने मवेशी को छोडने गया तो वहा नलकूप का मोटर व वायर नहीं मिला तो पुलिस में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराईं पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और जांच शुरू की ।