महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल|नगर फोर्ट कर्मचारी परिषद प्रवक्ता राकेश धाकड़ जरखोदा ने बताया कि धाकड़ समाज सेवा समिति 108 गांव की बैठक का आयोजन परिषद अध्यक्ष परसीराम नागर की अध्यक्षता में धाकड़ समाज छात्रावास नैनवां पर हुआ जिसमे 108 गांव के धाकड़ कर्मचारी बंधुओ ने भाग लिया तथा आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह 28 दिसंबर 2025 को मांडव ऋषि की तपोभूमि लघु पुष्कर मांडकला में भगवान श्री धरणीधर मंदिर परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं हेतु आगामी 7 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया जाना तय किया।बैठक में पूर्व अध्यक्ष समेत कई कर्मचारी बंधु उपस्थित रहें।













