मांडलगढ़ । मांडलगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए जिसमें निहाल सेन को 27 वोट और ओमप्रकाश पालीवाल को 35 वोट प्राप्त हुए एक वोट खारिज हुआ कुल 68 मतदाताओं मे से 63 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें पालीवाल आठ मतों से विजय हुए ओमप्रकाश पालीवाल पूर्व में भी अध्यक्ष रह चुके हे साथ ही उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सिंह राजावत सचिव पद पर मुकेश पडियार सहसचिव पद पर कन्हैयालाल खटीक कोषाध्यक्ष पद पर भेरूलाल शर्मा पुस्तकालय अध्यक्ष पर ममता कुमारी मीणा निर्विरोध निर्वाचित हुई ।


