पुनित चपलोत
भीलवाड़ा – मांडल पुलिस द्वारा एक अधिवक्ता को हवालात में डालने के विरोध में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कोर्ट के बाहर धरना देकर रास्ता जाम कर दिया। वहीं मांडल पुलिस का पुतला व टायर फूंककर विरोध जताया और प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने एक आक्रोश रैली भी निकाली । वही मामले के गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुलिस कर्मियों लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ जांच टीम मिठाई है जो वकीलों की दी गई रिपोर्ट के आधार पर तबीयत करेगी । जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष ऋषि तिवारी ने कहा कि
कोर्ट चौराहे पर अधिवक्ता धरने पर बैठ गये और मांडल थाने के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होने के विरोध में सडक़ पर टायर और मांडल पुलिस का पुतला फूंका इसके बाद अधिवक्ताओ रास्ता जाम कर दिया। मांडल थाने में एक अधिवक्ता धर्मेन्द्र तिवारी को परिवादी के साथ जाने पर कुछ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता ही नहीं की बल्कि मोबाईल छीन लिया, बेल्ट खुलवा दी और हवालात में बिठा दिया। इसे लेकर अधिवक्ताओं ने कल पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित अधिवक्ता धरने पर बैठ गए और
कोई भी अधिवक्ता न्यायालय के अन्दर नहीं गया जिससे कामकाज ठप रहा है।