विक्रम सिंह @काछोला
मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा ने गुरुवार को काछोला क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने काछोला ग्राम पंचायत एवं सरथल्ला ग्राम पंचायत का अवलोकन कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की उपखंड अधिकारी के काछोला पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम में काछोला तहसीलदार शैतान सिंह मीणा एवं भाजपा नेता संदीप सोनी के नेतृत्व में पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया गया निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने पंचायत कार्यालयों में अभिलेखों की जांच की तथा साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, स्वच्छता एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा पारदर्शिता बनाए रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए उपखंड अधिकारी के औचक निरीक्षण से क्षेत्र में प्रशासनिक सक्रियता बढ़ी है ग्रामीणों ने भी मौके पर अपनी समस्याएं रखीं, जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया इस दौरान विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नेता संदीप सोनी काछोला सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई , काछोला तहसीलदार शैतान सिंह मीणा पटवारी चंद्रवीर सिंह पुरावत ज्वाला प्रसाद बारेठ आदि ग्रामीण मौजूद रहे













