Homeभीलवाड़ामांडलगढ़ विधायक से मुलाकात कर राजगढ़ क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत...

मांडलगढ़ विधायक से मुलाकात कर राजगढ़ क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराया

काछोला । क्षेत्र की राजगढ़ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि बद्री लाल गुर्जर जाल का खेड़ा ने मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल से मुलाकात कर राजगढ़ ग्राम पंचायत की जन समस्याओं के बारे में अवगत कराया। बद्री लाल गुर्जर ने बताया कि विधायक गोपाल खंडेलवाल से राजगढ़ से धनवाड़ा चौराहा वाया चैनपुरा सड़क मार्ग, राजगढ़ से कटारिया खेड़ा सड़क भिनाय की बावड़ी के रास्ते का पुलिया निर्माण, बागथला से लक्ष्मीपुरा रोड निर्माण हेतु अवगत कराया जिस पर विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन सभी मांगों की स्वीकृत करवाने का प्रयास करूंगा। साथ ही बद्री लाल गुर्जर ने बताया कि काछोला क्षेत्र की राजगढ़ पंचायत में पुरातत्व विभाग के अधीन बहुत वर्षों पुरानी भिनाय की बावड़ी है जो ऐतिहासिक स्थल है। जहां पर बावड़ी के अंदर 450 कमरे बने हुए है। जो पूरी तरह से जिन्नक्षीण अवस्था में है उस भिनाय की बावड़ी का जीर्णोद्धार करवाया जाए जिससे क्षेत्र पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। वही राजगढ़ पंचायत में चावलेश्वर जी पार्श्वनाथ अंतरराष्ट्रीय जैन मंदिर है यहां साल में हजारों दर्शनार्थी आते हैं मंदिर इस मार्ग है पर है इसलिए राजगढ़ से चैनपुरा सड़क को जल्द से जल्द बनाने की मांग की बद्री लाल गुर्जर ने युवाओं को रोजगार के लिए राजगढ़ पंचायत क्षेत्र में गोलछा ग्रुप की फैक्ट्री है जहां पर वहां के स्थानीय ग्राम पंचायत के निवासियों को रोजगार न देकर अन्य बाहरी लोगों को लगाया गया हे जिस पर बद्रीलाल गुर्जर के ग्राम पंचायत के व आसपास के गांवों के लोगों को रोजगार दिलाए जाने की मांग की । ग्राम पंचायत के अन्य जन समस्याओं के बारे में विधायक गोपाल लाल शर्मा ने जल्द मांगों पूरा करने का आश्वासन दिया । इस दौरान बद्री लाल गुर्जर के साथ राजगढ़ पंचायत के कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES