Homeभीलवाड़ामांडल कोठारी पुलिया पर भीषण हादसा, कोहरे में आधा दर्जन वाहन भिड़े,...

मांडल कोठारी पुलिया पर भीषण हादसा, कोहरे में आधा दर्जन वाहन भिड़े, दो की मौत

सुरेश चंद्र मेघवंशी

मांडल (भीलवाड़ा)। नेशनल हाईवे 48 पर स्थित कोठारी नदी पुलिया पर शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। पुलिया के दोनों ओर दृश्यता बेहद कम होने से आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बड़े वाहनों के बीच फंसी कारों में बैठे यात्रियों को सबसे ज्यादा चोटें आई हैं। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिया के दोनों तरफ करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि 108 एंबुलेंस भी समय पर घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी तत्परता दिखाते हुए घायलों को वाहनों से बाहर निकालने में मदद की।
पुलिस द्वारा क्रेन और अन्य संसाधनों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि यातायात बहाल किया जा सके। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES