पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मांडल कस्बे में पुलिस की गश्त व्यवस्था के बावजूद चोरों ने मंगलवार बुधवार की मध्यरात्रि तीन अलग–अलग स्थानों पर धावा बोलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है और लोग पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मेजा रोड स्थित रोशन नगर की दरगाह के मुख्य गेट के पास लगी दानपेटी को चोरों ने तोड़कर उसमें रखी नकदी पार कर दी। इसी प्रकार तेजाजी चौक स्थित तेजाजी महाराज के स्थान पर रखी दो दानपेटियों के ताले तोड़कर चोर नकदी लेकर फरार हो गए। इधर, क्षेत्र के कीरखेड़ा गांव स्थित सरकारी स्कूल में भी चोरों ने सेंध लगाई। स्कूल से एक गैस की टंकी और एक प्रिंटर चोरी कर ले जाने की जानकारी मिली है। एक ही रात में तीन स्थानों पर हुई चोरी से आमजन में चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि गश्त के दावे केवल कागजों में नजर आते हैं, जबकि वास्तविकता में चोर बेखौफ घूम रहे हैं। पीड़ितों ने बुधवार दोपहर मांडल थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दी। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।


