जे पी शर्मा
बनेडा – उपखण्ड मुख्यालय स्थित
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के छात्र छात्राओं ने बुधवार को मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य जागरूकता रैली निकालने के साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर के आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया
संस्थाप्रधान डा. कल्पना शर्मा के नेतृत्व मे विधालय के छात्र छात्राओं द्वारा
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे मतदाताओं को जागरूक करने एवं वोट की महत्ता को जनता तक पहुँचाने के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों की चुनाव लोगो, स्वीप लोगो एवं चुनाव से सम्बन्धित साँकेतिक चिन्हों, बैनर व नारे लिखी तख्तियों के माध्यम से मानव श्रंखला बना कर एवं विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ,मतदाता जागरूकता नारों से जनता से सम्पर्क कर जागरूक किया।
रैली में विद्यालय के शिक्षक भरत धाभाई,दुर्गेश दोनेरिया, ईश्वर सिंह, निशान्त चौहान,हेमंत गुर्जर,शंकर माली,भगवत प्रसाद गुप्ता, हनुमान चौधरी,शिवराज वैष्णव,दीपक शर्मा,चंचल प्रजापति,एकता राठौड़,लगनश्री कोली हिमांशु पारीक एवं परमेश्वर लाल शर्मा द्वारा रैली मे सक्रिय योगदान दिया गया।