जर्जर हालत में दिख रहे थे हैंड ग्रेनेड बम,ASC के आने तक मिट्टी के कट्टो के बीच रखे थे।
बम डिस्पोजल स्क्वाड,एफएसएल टीम सहित आईजी को एसपी ने दी थी जानकारी।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव )जिला मुख्यालय से आसींद रोड मालिनी वाटिका के सामने के मुंडा तालाब में नरेगा कार्य में खुदाई के दौरान महिला श्रमिक को 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड बम मिले हैं।तीन हैंड ग्रेनेड बम मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया,बम मिलने की सूचना मनरेगा कर्मियों और जेटीओ ने सभापति रघुनंदन सोनी को दी,जिसके बाद सोनी ने शाहपुरा जिला प्रशासन को अवगत कराया।सूचना पर शाहपुरा थाने से मौके पर पहुंचे कार्यवाहक थानाधिकारी राजकुमार,उप निरक्षक प्रभातीलाल मीना,उप निरक्षक माया देवी सहित जाप्ते ने उच्च अधिकारियों से संपर्क कर दिशा निर्देश पर तीनो हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित मिट्टी के कट्टो के बीच रखवाया।प्रथम दृष्टया जानकारी में आया की हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद मनरेगा श्रमिक उन्हें साथ लेकर इधर उधर बाते कर रहे थे,अनुभिज्ञ श्रमिको को खतरनाक हैंड ग्रेनेड बम की जानकारी नहीं थी गनीमत रही कि किसी प्रकार का कोई हादसा नही हुआ।

ASC टीम आने तक पुलिस ने सुरक्षित रखवाए तीनो ग्रेनेड बम,चेतावनी क्यूशन टेप के घेरे में रखे।
मनरेगा खुदाई के दौरान निकले तीनों हैंड ग्रेनेड बम को पुलिस ने सुरक्षित रखवाए,जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावंत ने बताया की मनरेगा खुदाई के दौरान आसींद रोड मालिनी वाटिका के सामने मुंडा तालाब में तीन हैंड ग्रेनेड बम मिलने की सूचना मिली पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा तथा कार्यस्थल से दूर तीनो हैंड ग्रेनेड बम को मिट्टी के कट्टो के बीच रखवाया गया तथा चेतावनी टेप से एरिया बेरिकेट करवाया गया और पुलिस के जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया।
जंग लगे और जर्जर अवस्था में थे हैंड ग्रेनेड बम,ASC टीम ने ब्लास्ट कर खत्म किए।
मनरेगा के दौरान मिले हैंड ग्रेनेड बम वर्षो पुराने और जंग लगे हुए प्रतीत हो रहे थे तथा तीनो बम को लॉक पिन भी लगी हुई थी उन्हीं बम को प्रशासन के पहुंचने से पहले मनरेगा कर्मियों द्वारा हाथ में लेने की जानकारी भी सामने आई हैं जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षित रखवाया वही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावंत ने बताया कि जिस प्रकार हैंड ग्रेनेड बम दिखाई दे रहे हैं लगता है काफी पुराने है और जंग लगे हुए हैं हमने बीडीडीएस(बम डिस्पोजल स्क्वाड)व एफएसएल तथा जॉन टीम को सूचना दी है जिसके बाद अजमेर से आर्मी सर्विस क्रॉप्स (एएससी)टीम मौके पर पहुंची और तीनो हैंड ग्रेनेड बम को ब्लास्ट कर खत्म कर दिए।


