पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर के मंगला चौक क्षेत्र में मंगलेश्वर महादेव मंदिर के बाहर बुधवार को सुबह एक विशाल नीम का पेड़ अचानक गिर गया।पेड़ के गिरने से एक कार उसमें दब कर डैमेज हो गई। बिजली के तार टूट गए और पोल डैमेज हो गया।गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया। पेड़ गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग जमा हो गए । भीमगंज थाना पुलिस ओर स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि देवेन्द्र हाड़ा मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि बारिश के बाद मंगला चौक क्षेत्र में पेड़ गिर गया जिससे कार डैमेज हो गई और बिजली के तार टूट गए लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई । पेड़ को हटवाकर रोड क्लियर करवाया गया ।