Homeभीलवाड़ामांगरोल बाण गंगा नदी में जमा कचरा दे रहा है बीमारियों को...

मांगरोल बाण गंगा नदी में जमा कचरा दे रहा है बीमारियों को न्यौता

महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल/मांगरोल कस्बे की बाण गंगा नदी मे पीछले कुछ समय से कचरा एस क़द्र जमा हुआ है
कि वो पानी को अवरुद्ध करता है कचरा जमा होने के कारण
आस पास के निवासियों ने बताया घरो मे बदबू मच्छर और कई जीव आने का खतरा बना हुआ है
डेंगू ,मलेरिया जेसी बीमारियों का संक्रमण बना हुआ है गंदे पानी को रोकने के
लिए पुलिया से लेकर 3890 मीटर तक सुरक्षा दीवार बनाई गई है
लेकिन इसके बाद नदी की साफ सफाई नही कि गई है वही नगर के मुख्य मार्गो के नालो का यही हाल है
आज एस कद्र भर चुके है उनमे पानी निकलने कि जगह नही है कर्मचारियों कि
इस तरह कि अनदेखी से आम नागरिको को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES