मुकेश खटीक
मंगरोप। एमएलवी कॉलेज में अध्ययनरत बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा चाहत(21)पुत्री दयाराम दिव्य का नई दिल्ली में लाल किले पर गणतंत्र दिवस की परेड में चयन हुआ है।छात्रा ने पूर्व में भी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिताओं में जीतकर अपने गांव एवं जिले का नाम रोशन किया है।छात्रा के चयन पर परिवार एवं गांव में हर्ष हैं।