मुकेश खटीक
मंगरोप।रविवार को कस्बे के सभी स्कूलों व अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह एवं देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया।इस मौके पर कस्बे के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया।कस्बे के सीनियर स्कूल में संस्था प्रधान ने ध्वज फहराया इस दौरान विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही कस्बे के कई सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों व कस्बा एवं आसपास क्षेत्र के बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य जसवंत सिंह पुरावत,मुख्य अतिथी पंचायत समिति सदस्य प्रकाश चन्द्र मारू एवं विशिष्ट अतिथि उप सरपंच राजू सिंह चौहान,जीएसएस अध्यक्ष भंवरलाल किर,राघव सोमानी,सरपंच प्रतिनिधि भगवानलाल गुर्जर आदि सहित मंचासिन गांव के प्रबुद्धजन लोगों का स्कूल प्रबंधन ने स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सीनियर कक्षा के छात्रों ने परेड के दौरान कदम से कदम मिलाकर कस्बेवासियों को जीवन में अनुशासन एवं अडिगता का संदेश दिया।कस्बे के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी।पीटी का प्रदर्शन किया।न्यू क्रिएशन की 5 वीं क्लास की छात्रा भूमिका खटीक ने”म्हारो प्यारो राजस्थान”गीत पर शानदार प्रस्तुति दी मंगरोप थाना प्रभारी डॉ.विवेक हरसाना,संवाददाता मुकेश खटीक,इक्को पार्क गार्ड हरीशंकर विश्नोई,आयुर्वेदिक अस्पताल डॉ.गरिमा सोमानी,जलदाय विभाग कर्मचारी बाबू लाल मारू,बालिका स्कूल अध्यापक महावीर खोईवाल,सीनियर स्कूल शारीरिक शिक्षक रूपलाल रैगर सहित करीब 34 प्रतिभावों को अपने क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने के लिए समाजसेवी सम्पत सुथार की और से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।मंच संचालन सीनियर स्कूल के अध्यापक बद्रीलाल गाडरी ने किया।



