मंगरोप में हमारा भारत विकसित भारत संकल्प शिविर आयोजित
मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के मंगरोप गांव में गुरुवार को एकदिवसीय हमारा भारत विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सैकड़ो ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।माण्डल विधायक उदयलाल भड़ाना ने महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की सभी तरह की योजनाएं गरीबों को लाभ दिलानें के लिए शुरू की गई है।पंचायत प्रशासन अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए लोगों को भविष्य में भी सरकार की योजनाओं में लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत रहेगा।विधायक नें पात्र महिलाओं को हाथों हाथ उज्वला गैस कनेक्शन दिलवाये।जिन महिलाओं के मकान नहीं है उन्हें सरकार की इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान दिलाने का आश्वासन दिलाया।जिन लोगों के सरकारी काम अटके हुए थे उनके काम के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को तुरन्त आदेश जारी कर लोगों को राहत पहुंचाई।कार्यक्रम के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ता सुनीता खटीक,रेखा वैष्णव आदि नें विधायक से महिला की गोद भराई की रस्म अदा करवाई।विधायक नें नन्हे बच्चे को अपने हाथ से चम्मच पकड़कर दूध पिलाया।इस दौरान विधायक नें पुलिस प्रशासन को क्षेत्र में कानून व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए।भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दयाराम दिव्य नें सांसद एवं विधायक को मंगरोप की प्रमुख समस्याओ से अवगत करवाया।साथ ही जानकारी देते हुए बताया की पिछले तीन माह से कस्बे का मुख्य मार्ग खोदकर जानबूझ कर कस्बे के लोगों को परेशान किया जा रहा है।हाल ही में गांव में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पंचायत नें खुदे हुए सडक मार्ग पर बालू मिट्टी डलवा दी गई थी जो नालियों के गन्दे पानी के सम्पर्क में आने से सड़क मार्ग दलदली बन गया।इस मार्ग से क्षेत्र सहित आसपास के करीब 40 से 45 गांवो के लोग रोजाना इंडस्ट्रीयल एरिये में रोजगार करने जाते है उनको आवागमन में भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इस दौरान हमीरगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार,सरपंच कमली देवी गुर्जर,पंचायत समिति सदस्य प्रकाश चंद्र मारू,कमल सिंह पुरावत,लक्ष्य राज सिंह,अशोक पाराशर,भगवान लाल गुर्जर,दिनेश सोमानी,कमल सोमानी,गोपाल मारू,शंकर खटीक,देवीलाल खटीक,बलवंत सिंह पुरावत,जीएसएस अध्यक्ष भवरलाल किर आदि सहित कई ग्रामीण एवं महिलाऐ उपस्थित थे।