Homeभीलवाड़ामंगरोप में महिलाओं नें चाँद के साथ पिया कों देखकर तोड़ा व्रत

मंगरोप में महिलाओं नें चाँद के साथ पिया कों देखकर तोड़ा व्रत

मुकेश खटीक
मंगरोप।अखंड सुहाग और सौभाग्य प्राप्ति की कामना को लेकर बुधवार को मंगरोप में स्थित खटीक मौहल्ले के पंचायती नोहरे में महिलाओं ने करवा चौथ पर्व पूरे उत्साह से मनाया।महिलाओं ने सज धज कर सोलह श्रृंगार किया।मंदिरों में दर्शन करने के साथ घर-परिवार के बुजुर्गो से आर्शीवाद लिया।इसी के साथ महिलाओं नें खटीक समाज के पंचायती नोहरे में व्रत का उद्यापन भी किया।शकुंतला खटीक नें बताया की करवाचौथ महिलाओं के लिए एक विशेष पर्व है यह महिलाओं के सुहाग की लम्बी आयु की कामना से जुडा हुआ पर्व है।इसमें महिलाएं दिनभर निराहार रहती है।गांव के खटीक समाज नोहरे में सभी महिलाओ द्वारा व्रत उद्यापन किया गया जिसमें 6 महिलाओं नें अपने व्रत का उद्यापन करते हुए व्रतधारी करीब 80 महिलाओं के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया जिसमें दाल,पूड़ी और 51 किलो दूध की केशर युक्त खीर बनाई गई।महिलाओं नें देर रात सामूहिक रूप से पंगत में बैठकर भोजन कर विधिवत रूप से व्रत का पारण किया।पारंपरिक तौर तरीके और लोक रिवाज के अनुसार चांद पूजन के दौरान महिलाओं ने अपने घरों की छत पर छननी में दीपक रखकर अपने पति के चेहरे को देखकर चौथ माता से अपने अखंड सुहाग की कामना कर पिया के हाथों करवे से जल की घूंट पीकर,मिठाई खाकर व्रत तोड़ा और विविध पूजन सामग्रियों से पूजन कर अखंड सुहाग की कामना की।इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान गणेश,शिव,पार्वती का पूजन किया।ज्योतिषाचार्य के अनुसार करवा चौथ के दिन भगवान गणेश एवं मां पार्वती के पूजन का विशेष महत्व होता है।मिट्टी के कलश में जलपूर्ण कर उसमें तिल,चावल डालकर करवा दान किया जाता है दर्री,झोपड़िया,कल्याणपुरा,भोली,सबलपुरा,कुम्हारियां,पातलियास,भग्गा का खेड़ा,पीपली व आमलीगढ़ सहित अन्य गांवो में महिलाओं नें करवाचौथ का व्रत रखा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -