मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के मेवाती मौहल्ले की महिलाओं ने बुधवार सुबह खाली बर्तन बजाकर जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है।ताहिरा बानू ने बताया कि मेवाती मौहल्ले में करीब 25 परिवार रहते है।पिछले करीब 2 महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा है।पानी के लिए सुबह जल्दी उठकर 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।पूरा परिवार पानी लाने में लग जाता है कई बार परिवार के पुरुष मजदूरी पर जाने से भी वंचित रह जाते है।पानी की समस्या से तो जुझ ही रहे है साथ ही आर्थिक परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ रहा है।कई बार उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया लेकिन समाधान नहीं हुआ।मोहल्ले की आक्रोशित महिलाओं ने जलदाय विभाग के खिलाफ उग्र नारेबाजी करते हुए बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया।महिलाओं ने चेतावनी दी है कि 3 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पानी के बर्तन व बच्चों सहित उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगी।इस दौरान सुल्तान मोहम्मद,अनवर हुसैन,लियाकत अली,जाकिर हुसैन,खलील मेवाती,हिना बानू,जाहिदा बानू, परवीन बानू,शहनाज बानू, बानो मेवाती,नूरजहां बानू,शाहिना बानू,रिहाना बानू मेवाती आदि सहित कई महिलाएं मौजूद थी।


