मुकेश खटीक
मंगरोप।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस पर कस्बे में रविवार कों पथ संचलन निकाला गया।इस कार्यक्रम के लिए पिछले कई दिनों से स्वयंसेवक तैयारी कर रहे थे।घोष के साथ सभी स्वयंसेवक संघ की गणवेश में कदम से कदम मिलाकर चले।विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा 38 स्वागत द्वार लगाए गए।गांव में जगह-जगह पर सकल हिंदू समाज ने पुष्प व गुलाब जल बरसाकर एवं कारपेट बिछाकर स्वागत किया सत्कार किया।संचलन रावला चौक से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः गंत्वय स्थान पंहुचकर रावला परिषर में विजयादशमी उत्सव मनाया गया।अतिथियों ने शस्त्र पूजन किया।उत्सव के मुख्य अतिथि प्रद्युमन सिंह पुरावत ने कहा कि आज राष्ट्र के उत्थान के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है साथ ही संघ के 99 वर्ष पुरे होकर शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने की सभी संघ परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।उत्सव के मुख्य वक्ता एवं प्रांत गौ सेवा संयोजक भंवरलाल भाम्भी ने कहा कि शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में हमें संघ कार्य को पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक गांव के प्रत्येक हिंदू घर तक पहुंचाकर प्रत्येक घर से स्वयंसेवक बनाना होगा।सकल हिंदू समाज में सामाजिक समरसता द्वारा एवं एक संगत एक पंगत द्वारा भाईचारा स्थापित कर आपसी भेदभाव भूलाकर सदभावनापूर्ण वातावरण में हिंदू समाज को संगठित करना होगा।इस मौके पर गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।