मुकेश खटीक
मंगरोप।सावन मास के पावन अवसर पर खटीक समाज शिव मंदिर शिव वाटिका नोहरा में श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ।प्रथम दिवस पर बंगलेश्वर महादेव से 151 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो बंगलेश्वर महादेव से सांवरिया जी मंदिर,किर मोहल्ला,बस स्टैंड,खटीक मोहल्ले से भ्रमण करते हुए देर शाम कथा स्थल पर पहुंची।कथा का वाचन मध्यप्रदेश के नीमच जिले के अरनिया धारड़ी स्थित श्री राम धाम के संत कथा व्यास घनश्याम वैष्णव महाराज द्वारा किया जा रहा है।यह उनके 108 शिव महापुराण संकल्पित कथाओं में से 73वीं कथा है।प्रथम दिवस की कथा में संत घनश्याम वैष्णव महाराज ने नेमीशरण्य वन में सूत जी महाराज द्वारा 88 हजार ऋषियों को सुनाई गई कथा का विस्तार से वर्णन किया।उन्होंने प्रयागराज के विंदुग नामधारी चंचूला प्रसंग का भी भावपूर्ण वर्णन किया।सात दिवसीय यह कथा प्रतिदिन शाम 8 बजे से रात 11 बजे तक आयोजित होगी।कथा का सीधा प्रसारण “घनश्याम वैष्णव चैनल” पर भी किया जा रहा है,जिससे श्रद्धालु घर बैठे ही श्रवण मास में शिव महापुराण कथा का आनंद ले सकते हैं।