थानाधिकारी विजय मीणा की प्रभावी कार्रवाईयों से तस्करों में हड़कंप
मुकेश खटीक
मंगरोप।मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने में मंगरोप थानाधिकारी विजय मीणा लगातार सख्त और प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं।मंगलवार देर रात उनकी अगुवाई में मंगरोप पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए नीमच से पंजाब जा रहे मिनी कंटेनर से 224 किलोग्राम डोडा चूरा पाउडर बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी श्यामलाल ठाकुर (62) पुत्र गणपत राम ठाकुर राजपूत निवासी बारबडवा थाना रामशहर जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। यह मंगरोप थानाधिकारी विजय मीणा की तैनाती के बाद चौथी बड़ी कार्रवाई है,जिसने एक बार फिर तस्करी करने वालों के हौसले पस्त कर दिए हैं।जानकारी के अनुसार, मंगरोप थानाधिकारी विजय मीणा के निर्देशन में मंडफिया चौकी के सामने पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी।इसी दौरान नीमच से पंजाब की ओर जा रहे मिनी कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई।जांच में कंटेनर से 12 कट्टों में भरा हुआ 224 किलो डोडा चूरा पाउडर बरामद हुआ।पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया।थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि मादक पदार्थ किससे लाया गया है और किसको सप्लाई किया जाना था।मीणा ने थाने का चार्ज संभालने के बाद मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार प्रभावी अभियान चलाया है।24 जून को थाना क्षेत्र के एक खेत में दबिश देकर 2100 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया था।30 जुलाई को नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार से 250 किलो डोडा चूरा पकड़ा गया।इसके बाद स्कॉर्पियो कार से 450 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया था।और अब चौथी बड़ी सफलता में 224 किलो डोडा चूरा पाउडर की बरामदगी की गई है।लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि मंगरोप थाना पुलिस,विशेषकर थानाधिकारी विजय मीणा के नेतृत्व में,क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए मुस्तैद है।स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस निरंतर सख्त कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि मीणा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अपराध और मादक पदार्थों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगा है।थानाधिकारी विजय मीणा बोले:हमारा संकल्प है कि थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत पर मादक पदार्थों की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। पुलिस टीम लगातार निगरानी कर रही है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।


