मुकेश खटीक
मंगरोप।रविवार देर रात मंगरोप पुलिस नें अवैध पिस्टल सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है।थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने इस कार्रवाई कों अंजाम दिया है।दोनों आरोपियों से हथियार की खरीद-फरोख्त के बारें में पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।एएसआई जोगेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को मुखबिर द्वारा दो युवकों के पास संदिग्ध सामग्री थाने के बाहर से होकर भीलवाड़ा जाने की सुचना मिली।एएसआई ने मय जाप्ता थाने के सामने नाकाबंदी की।कस्बे की और से आते बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोककर पूछताछ की।दोनों युवकों ने खुद को दर्री निवासी बलवीर सिंह(19)पुत्र नेपालसिंह राजपूत,हरीसिंह(20)पुत्र गुमानसिंह राजपूत बताया।तलाशी लेने पर हरीसिंह के पास पुलिस को देसी पिस्टल मिली।पुलिस नें पिस्टल सहित बाइक जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस दोनों आरोपितों से अवैध हथियार खरीद फरोख्त एवं किस उपयोग के मकसद में लानें,ले जाने के बारें में पूछताछ कर रही है।