मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे से गुजर रही बनास नदी में थाने से महज 100 मीटर की दुरी पर अवैध बजरी दोहन निरंतर जारी है बजरी माफिया बेखौफ होकर कस्बे के शमशान क्षेत्र कों खोदने में लगे हुए है जबकी तीन महीने पहले शमशान से बजरी दोहन कों लेकर ग्रामीणों एवं बजरी माफियाओं के बीच टकराव हों गया था।लोगों ने थाने का घेराव करके बजरी माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाई कों लेकर ममला भी दर्ज करवाया था।लेकिन तीन माह बीतने के बाद पुनः बजरी माफिया शमशान खोदने लग गए है ग्रामीणों ने बताया की पुलिस थाने में फोन करने या सुचना करने पर पुलिस माफियाओं पर कार्यवाही करने की बजाय ग्रामीणों से ही सवाल जवाब करने लग जाते है।दिनभर बड़ी संख्या में बजरी वाहन धड़ल्ले से थाने के आसपास से गुजर रहे है लेकिन उनपर पुलिस कोई कार्यवाई नहीं करती है।ग्रामीणों ने बताया की हमीरगढ़ रोड पर स्थित मेगा हाइवे से रातभर बजरी के 50 से 60 डम्पर एवं टेलर निकलते है जिससे लोगों कों खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कई बार टेलर वाले लोगों के घरों के बाहर चबूतरियो कों भी तोड़कर चले जाते है। विनोद खटीक ने बताया की उसका घर मेगा हाइवे के पास स्थित है रात्रि में बजरी भरे वाहन घर के बाहर बनी चबूतरियो कों तोड़कर चले जाते है पूर्व में भी दों बार तोड़कर चले गए थे जिसका खर्च स्वयं कों वहन करना पड़ा था।ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पुलिस पर बजरी माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगाया है साथ ही शमशान भूमि से बजरी दोहन पर अंकुश लगाने की मांग की है।
इनका कहना है
शमशान से ट्रेक्टर बजरी भर रहे है तों उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
डॉ.विवेक हरसाना-थाना प्रभारी,मंगरोप