मुकेश खटीक
मंगरोप।पंचायत प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान को गलत दिशा में ले जाकर राज्य एवं केन्द्र सरकार के निर्देशों की धज्जिया उडाई जा रही है।सुवाणा पंचायत समिति कि मंगरोप ग्राम पंचायत में स्थित सिनियर सैकेण्डरी स्कूल में छात्राओ के लिए बने शौचालय को सामुदायिक शौचालय का रूप देकर अनियमितताऍ की गई है।उक्त सामुदायिक शौचालय का वास्तविक उपयोग होने के बजाय ढाँचा खडाकर राजकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला परिषद भीलवाडा द्वारा सुवाणा ब्लॉक में सामुदायिक शौचालय के निर्माण एवं स्वीकृतियों को लेकर ग्राम पंचायत मंगरोप में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना था।ग्रामीणों एवं सामाजिक जन प्रतिनिधियों द्वारा सालों से गांव के मध्य गोल पिपली के पास सामुदायिक शौचालय के निर्माण की लगातार मांग की जा रही थी जो कि वर्षो पुराना आरक्षित शौचालय होकर महिलाएँ उसका उपयोग कर रही थी जिसको भी खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है।सरकार एवं जिला प्रशासन एवं पंचायत समिति के यहां पर उक्त आरक्षित शौचालय को सामुदायिक शौचालय बनाने की लगातार मांग की गई।सांसद सुभाषचन्द्र बहेडिया ने भी उक्त जगह पर आरक्षित शौचालय के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा था।ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय के निर्धारित जगह पर शौचालय निर्माण के बजाय अन्य जगह निर्माण करवाकर राजकीय राशि का दुरूपयोग कर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण उक्त शौचालय निर्धारित जगह बनाने के बजाय सीनियर स्कूल के परिषर में बनाकर सामुदायिक शौचालय के वास्तविक उपयोग से लोगों को वंचित रखा गया है।गत वर्ष 11 सितम्बर को उक्त समस्या को लेकर इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने व राजकीय राशि को पुनः जमा कराने एवं वास्तविक जगह पर शौचालय का निर्माण कराये जाने की मांग कि गई थी।गांव के प्रबुद्धजनों का कहना है कि स्कूल मे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कैसे किया जा सकता है जबकि पूर्व में ही राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन एवं रमसा/समसा द्वारा भी सभी स्कूलों में छात्र छात्राओ के लिए सुरक्षित शौचालय एवं अन्य भवनों का निर्माण सम्बंधित विभाग द्वारा किया जाता रहा है। ग्रामीणों नें मांग कि है कि उक्त शौचालय निर्माण का भौतिक सत्यापन किया जाकर स्कूल में छात्र छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ के लिए आरक्षित शौचालय की भी उच्च स्तरीय जॉच कर स्कूल परिसर में हो रहे भ्रष्टाचार एवं लीपापोती की कार्यवाही कर जॉच करवाई जाए ताकी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हों सके।