Homeभीलवाड़ामंगरोप टीम ने परचम लहराया,साडास में आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता में बनी प्रथम...

मंगरोप टीम ने परचम लहराया,साडास में आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता में बनी प्रथम विजेता

मंगरोप।चितौड़गढ़ जिले के साडास कस्बे में बुधवार को रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित हुई।प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।लेकिन किसी कारणवश 27 टीमें देर रात करीब 9 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर नहीं पहुंची।बाकी तीन टीम को,मंगरोप तीसरी मेजबान टीम साडास थी।पहला मैच जय लंकेश टीम मंगरोप व चौधरी क्लब कोजुंदा के बीच हुआ जिसमें जय लंकेश टीम ने चौधरी क्लब को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंची।फाइनल मुकाबला मेजबान टीम साडास व मंगरोप के बीच हुआ।मंगरोप टीम ने जबरदस्त ताकत,तालमेल और रणनीति का परिचय देते हुए प्रतिद्वंद्वी मेजबान टीम साडास को 2-0 से हराया।टीम कोच संदीप पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगरोप टीम की इस जीत में सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।टीम के मुख्य कप्तान प्रेमसुख सोलंकी तथा उपकप्तान पंकज कुमार खटीक के कुशल नेतृत्व में खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।विजेता टीम को ट्रॉफ़ी और 5100 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।विजेता टीम में शिवराम खटीक,गोपाल खटीक,विकास खटीक,इमरान मोहम्मद बिसायती,मुकेश कीर,लोकेश कीर एवं राजूलाल सालवी शामिल रहे।खिलाड़ियों ने शारीरिक क्षमता के साथ-साथ आपसी समन्वय का बेहतरीन उदाहरण पेश किया,जिसका परिणाम टीम को खिताब के रूप में मिला।प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के बाद मंगरोप में खुशी की लहर दौड़ गई।ग्रामीणों व खेल प्रेमियों ने टीम की इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।टीम की इस सफलता से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है और युवाओं में खेल के प्रति उत्साह भी बढ़ा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES