मुकेश खटीक
मंगरोप।सोमवार देर शाम मंगरोप स्थित केजीवी छात्रावास के निकट एक अधेड़ का शव मिला।मंगरोप थाना पुलिस नें शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।मंगरोप थाना पुलिस के अनुसार सोमवार देर शाम कों कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सुचना मिली।मौके पर पहुंचकर शव कों कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया।चिकित्सकों नें शव की जांच की।चिकित्सकों बे व्यक्ति कों दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की पुष्टी की।पुलिस नें मृत अधेड़ की पहचान 50 वर्षीवेय कुंवारिया निवासी सुरेश कुमार पिता शंकरलाल गर्ग के रूप में की है साथ ही पुलिस नें मृत अधेड़ की मृत्यु की सुचना परिजनों कों दे दी है।
मंगरोप छात्रावास के समीप अधेड़ का शव मिला,चिकित्सकों नें पुष्टी की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
RELATED ARTICLES