मुकेश खटीक
मंगरोप।गांव में स्थित चामुंडा माता मन्दिर परिषर में हमीरगढ़ के कलाकार रामलाल किर एंड पार्टी द्वारा माता जी का भारत नृत्य(खेळ) एवं लोकगीत की प्रस्तुतियां दी जाएगी।आयोजन कर्ता चामुंडा सेवा समिति के सदस्य किशन किर,भगवत किर,शम्भू किर नें बताया की माता का मण्ड पर स्थित चामुण्डा माता जी का अति प्राचीन मन्दिर निर्मित है इस मन्दिर में स्थापित प्रतिमा का इतिहास गांव के बसने से भी पहले का है बुजुर्गो का कहना है उनके बड़े बुजर्गो द्वारा सुना था की पुराने समय में इस मन्दिर में एक विद्वान संत महात्मा रहा करते थे वहीं मन्दिर में विराजमान महामाया की सेवा अर्चना करते थे वर्तमान समय में मन्दिर के बिल्कुल बाहरी दरवाजे पर बनी सीढ़ियों तक उस जमाने में बनास नदी बहा करती थी उस समय महात्मा इन सीढ़ियों की जगह बैठकर अपने केश धोते थे।कलाकार खेळ के माध्यम से चामुण्डा माता जी का इतिहास ओर उनकी महिमा के बारें में जानकारी देंगे।