मंगरोप।शुक्रवार को मंगरोप कस्बे में अमावस्या के अवसर पर व्यापारियों ने ऐतिहासिक एकजुटता का प्रदर्शन किया। स्थानीय व्यापारिक संगठन के आह्वान पर हिन्दू समाज के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठान पूरे दिन बंद रखकर समर्थन जताया। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान खुले रहे।व्यापारिक संगठन के सदस्य राकेश विजयवर्गीय, दिनेश सोमानी, शाहरुख रंगरेज, नवनीत सोमानी, हारून बिसायती और मुकेश वैष्णव ने बताया कि तीन दिन पूर्व संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि महीने की हर अमावस्या पर अवकाश रखा जाएगा।व्यापारियों ने कहा कि सभी ने मिलकर इस निर्णय को सफल बनाया,जिससे कस्बे में सामूहिक सहयोग और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिला।संगठन ने भविष्य में भी इसी तरह की एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया है।


