पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सियार पीपली गांव के निवासी परमेश्वर लाल शर्मा ने अपनी बहन के अपहरण और हत्या मामले में अधूरी पुलिस कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आज बुधवार को ग्रामीणों के साथ भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक से उक्त प्रकरण में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की।
शर्मा ने बताया कि उनकी बहन का कुछ समय पूर्व अपहरण किया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। इस गंभीर प्रकरण में अब तक केवल एक आरोपी अंशुल को ही गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
पीड़ित शर्मा के साथ ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने कहा कि मंगरोप थाने में दर्ज एफआईआर में निष्पक्ष और पारदर्शी कार्रवाई नहीं हो रही है। इसी वजह से उन्होंने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।