Homeभीलवाड़ामंगरोप अपहरण मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

मंगरोप अपहरण मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

मुकेश खटीक

मंगरोप।भीलवाडा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त नें मंगरोप के युवक के अपहरण की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने कों लेकर डीएसपी विमल नेहरा के निर्देशन में सीओ सदर श्याम सुन्दर के सुपरविजन में मंगरोप थानाधिकारी थाना डॉ.विवेक हरसाना के नेतृत्व में मंगरोप कस्बे से 21 जुलाई को सुबह एक होटल से युवक का अपहरण करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई।ज्ञात रहे निवासी मंगरोप दयाल देवी
ने मंगरोप थानें पर एक रिपोर्ट दी थी की उसका बेटा शंकर लाल उर्फ बबलू पिता भूरालाल तेली भीलवाडा नमकीन फैक्ट्री मे काम करता है रोजाना कि तरह 21 जुलाई को सुबह 9 बजे घर से भीलवाडा काम पर निकला था थोडी देर बाद में सतीश तेली ने मेरे लडके राजु तेली को फोन करके बताया कि मैं व शंकर भीलवाडा जा रहे थे माता के मण्ड के
पास से मंगरोप के ही श्रीराम पिता सुरेश दमामी व हमीरगढ के किशन सेन के साथ ही दो अन्य साथी 06 सीएफ 6838 अल्टो गाडी लेकर आये करीब 09.15 बजे शंकर कों जबरदस्ती अपने साथ गाडी मे बिठाकर झोपडिया गांव की तरफ लेकर गये है।परिजनों नें आस पास तलाश की लेकिन शंकर का कोई पता नही चला।ईस मामले कि कस्बे के थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थानाधिकारी डॉ. विवेक हरसाना द्वारा गठीत टीम नें प्रभावी कार्यवाही करते हुए शंकर कों 12 घण्टे से भी कम
समय में दस्तायाब कर लिया गया।अपहरण कि धारा में मामला दर्ज कर गठित टीम द्वारा अग्र अनुसन्धान किया गया उक्त अपहरण में लिप्त मुख्य सरगना हिस्ट्रीशीटर श्रीराम उर्फ रवि उर्फ किंगसा,किशन,रोहित,चान्दमल को धारा 140(3),127(2),308(2),271,62 भारतीय न्याय संहिता 2023 में गिरफ्तार कर अपराध में उपयोग ली गई अल्टो कार को जब्त किया गया।पुलिस नें बताया कि श्रीराम उर्फ रवि उर्फ किंगसा थाने में हिस्ट्रीशीटर है एवं वह मारपीट,चाकूबाजी आदि सहित कई मामले में विचाराधीन है।

गठीत टीम के सदस्यः-
विवेक हरसाना,एएसआई जोगेन्द्र सिंह,कानि. दिनेश कुमार(विशेष योगदान),दिनेश कुमार,राकेश कुमार,सुन्दर लाल,अनिल कुमार

गिरफ्तार अभियुक्तः-
श्रीराम उर्फ रवि उर्फ किंगसा पिता सुरेश चन्द्र दमामी उम्र 24 साल निवासी रावला चौक गहलौत का मोहल्ला मंगरोप पुलिस थाना मंगरोप जिला भीलवाडा (थाना मंगरोप का हिस्ट्रीशीटर),किशन सेन पिता कालुलाल जी सेन उम्र 18 साल निवासी माता जी रोड भाण्डो की गली,हमीरगढ,रोहित खटीक पिता कैलाश चन्द्र खटीक उम्र 18 साल निवासी खटीक मोहल्ला माताजी रोड राधे कृष्ण भगवान का मन्दिर के पास,हमीरगढ,चान्दमल खटीक पिता बख्तावर खटीक उम्र 24 साल निवासी खटीक मोहल्ला माताजी रोड राधे कृष्ण भगवान मन्दिर के पास,हमीरगढ आदि

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES