मुकेश खटीक
मंगरोप।मंगरोप थाना पुलिस ने बुधवार देर रात कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रवि दमामी को गिरफ्तार कर उसके गांव में बिंदोरी निकालते हुए अपराधियों में कानून का खौफ पैदा कर दिया।पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है और अपराधियों में हड़कंप मच गया है।थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि रवि दमामी जानलेवा हमला, अपहरण सहित कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। करीब डेढ़ माह पूर्व उसने कस्बे में शराब ठेके के पास हुए विवाद के दौरान युवक राहुल खटीक पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।घटना के बाद से वह फरार था।पुलिस ने लगातार दबिश देकर बुधवार को रवि दमामी को धर दबोचा।इसके बाद पुलिस ने उसे गांव में बिंदोरी निकालकर सार्वजनिक रूप से पेश किया,जिससे अपराधियों को कड़ा संदेश दिया जा सके।थाना प्रभारी विजय मीणा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि”क्षेत्र में अपराधियों के लिए कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। कानून से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की खुलकर सराहना की और कहा कि इससे अपराधियों के मनोबल पर अंकुश लगेगा। पुलिस की तत्परता से लोगों में राहत और सुरक्षा का माहौल है।इस कार्रवाई से साफ है कि मंगरोप पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।