पावटा,स्मार्ट हलचल|राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैन सरना के निर्देशन पर कोटपूतली बहरोड़ जिलाध्यक्ष संजय सैन ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पावटा निवासी मनीष कुमार सैन पत्रकार स्मार्ट हलचल को जिला सचिव नियुक्त किया । मनीष सैन को राष्ट्रीय नाई महासभा जिला सचिव बनाये जाने पर तहसील अध्यक्ष रविकान्त सैन, सैन नवयुवक मण्डल सचिव सोहन लाल सैन, अशोक सैन , पंकज सैन सहित समाज बन्धुओं ने सैन को बधाई देते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ।


