मांझी ने एक्स पर पोस्ट किया – जो खेलना था, हो गया. अब कुछ नहीं होने वाला। मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए मजबूत था, है और रहेगा. वैसे भी अगर किसी को अभी भी खेलने का मन हो तो दुकान पर जाकर खिलौना खरीद ले। विकास बाबू सस्ते, मजबूत और टिकाऊ खिलौने बेचते हैं। उन्होंने खिलौने के दुकानदार विकास की तस्वीर भी पोस्ट की है।
भाकपा माले (CPI-ML) विधायक दल के नेता महबूब आलम ने शनिवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतनराम मांझी से मुलाकात के बाद 12 फरवरी को विश्वासमत के दौरान खेल होने का दावा किया। उन्होंने इस प्रश्न का स्पष्ट उत्तर नहीं दिया था कि क्या वे महागठबंधन की ओर से मांझी के लिए कोई प्रस्ताव लेकर गए थे?
आलम ने कहा कि मांझी जी स्वस्थ हैं। अभी भी अच्छा खेल दिखाएंगे। उनके साथ माले विधायक सत्यदेव राम भी थे। मोर्चा के प्रवक्ता श्याम सुंदर ने कहा कि मांझी से प्रतिदिन ढेर लोग मिलने आते हैं।