मन की बात कार्यक्रम संस्कृति से जोड़ता है : आनंद द्विवेदी
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/भाजपा महानगर लखनऊ द्वारा बूथ स्तर पर सभी वार्डो, मोहल्लों, बाजारों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम के 109 वें संस्करण को सुना गया।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने लखनऊ के कैंट विधानसभा के बूथ संख्या 111 पर पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों के साथ मन की बात का प्रसारण सुना।
प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता ने पूर्व मंडल एक की बूथ संख्या 349 कल्याणपुरी रविंद्र पल्ली में, एमएलसी मुकेश शर्मा ने पूर्व विधानसभा के शंकर पूर्व वार्ड की बूथ संख्या 248 पर, उत्तर विधानसभा में पुरानिया स्थित विधायक कार्यालय में विधायक डॉ नीरज बोरा ने पार्टी के पार्षदों तथा पदाधिकारीयों के साथ कार्यक्रम सुना।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लोकप्रिय कार्यक्रम देश के उन लोगों से परिचय कराता है जो विभिन्न क्षेत्रों में उचित कार्य करके देश के उत्कृष्ट विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहें हैं। आज यही वजह है कि भारत विभिन्न क्षेत्रों में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। मन की बात का यह कार्यक्रम हमें अपने देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ तथा एकजुट होकर रहने की भी प्रेरणा देता है।
नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी धरोहर से रूबरू होने का कार्यक्रम है कार्यक्रम से प्रेरणा एवम नई ऊर्जा का प्रवाह होता है। कैंट विधानसभा कार्यक्रम के दौरान मानसिंह, नानक चंद लखमानी, राकेश श्रीवास्तव, सचिन वैश्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।