बगसिंह राजपुरोहित
बागरा जालोर जिले के बागरा निवासी एवम स्वर्ण महासंघ फाउण्डेशन अमेरिका महाद्वीप के संयोजक डाॅ दिनेशकुमार राजपुरोहित ने मनोहर राजपुरोहित नेतरा कि सीबीआई जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा । पत्र में बताया कि पाली जिले का सुमेरपुर तहसील के नेतरा गांव निवासी 16 वर्षीय मनोहर राजपुरोहित 23 नवंबर 2016 को फालना के कोचिंग क्लास गया था । उस के बाद वापस घर नही लौटा ।अज्ञात लोगों द्वारा मनोहर राजपुरोहित का अपहरण कर लिया , जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट पुलिस थाना फालना में 152/2016 दर्ज है ।अपहरणकर्ताओं द्वारा कई बार फिरौती के लिए पत्र भी घर भेजे गए । पीड़ित परिवार अपहरणकर्ताओं द्वारा बताए गए स्थान पर 25 लाख रुपए लेकर गए लेकिन वहां पर कोई मिला । इस मामले परिवार और सामाजिक संगठनों ने जिला कलेक्टर से भी संपर्क किया । लेकिन निराशा हाथ लगी ।तत्कालीन भाजपा सरकार ने इस प्रकरण कि सी .आई.डी. जांच शुरु करवाई थी परन्तु दो वर्ष बीत जाने के बावजूद कुछ पता नही लगा है । कार्रवाई नही होने से परिवारजनों एवम सामाजिक संगठनों मे निराशा का माहौल है । मनोहर राजपुरोहित के माता पिता का इकलौता बेटा व तीन भाई बहनो का इकलौता भाई है, जिसका कोई सुराग नही मिलने से उनके माता पिता व तीनो बहनो का रो रो कर बुरा हाल है । इस घटना को चार वर्ष बीत जाने के बावजूद भी राजस्थान पुलिस को कोई सुराग नही मिलने से परिवारजनों व सामाजिक संगठनों में भारी रोष व्याप्त है ।अतः इस मामले को संज्ञान मे लेकर मनोहर राजपुरोहित अपहरण मामले कि जांच तुरंत प्रभाव से सीबीआई को सौप कर जांच शुरु कर उचित कार्रवाई करावे । जिससे 4 वर्ष से न्याय के इन्तजार मे मनोहर राजपुरोहित के पिडित परिवार को न्याय व उनकी संतान मिल सके ।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |