सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती चावंडिया गांव में श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान जी महाराज मंदिर पर 15 अगस्त गुरुवार को रुद्राभिषेक, हवन व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा । पुजारी शंकरलाल बैरवा ने बताया कि गुरुवार 15 अगस्त को श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान जी महाराज के मंदिर पर दोपहर 12:31 बजे रुद्र अभिषेक, दोपहर 3:15 बजे हवन, सायं 6:00 बजे हनुमान चालीसा वितरण, रात्रि 9:00 बजे पर प्रसादी का वितरण तथा रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी ।।