सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- मेवाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धाम श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में कोटडी श्याम के भक्त की मनोकामना पूर्ण होने पर 252 ग्राम चांदी की सिल्ली भेंट की गई | भगत मुकेश नाथ पिताजी मोहन नाथ निवासी जावल मुकेश 10 दिन पहले महाराष्ट्र में हलवाई का काम कर रहा था अचानक जबरदस्त बीमार होने पर माता सीता देवी ने चारभुजा नाथ से मन्नत मांगी थी, मेरा बेटा जल्दी तैयार हो जाएगा तो मैं 250 ग्राम चांदी और भोग लगाओगी | भगवान ने उनकी मनोकामना पूर्ण की, इस मौके पर 252 ग्राम चांदी की सिल्ली भेंट की गई | इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, जमना लाल सुथार, पुजारी मनीष पाराशर, शंकर लाल शर्मा, ओम टेलर, प्रकाश जोशी सहित कई भक्तजन मौजूद रहे ||