69वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पीरुलाल डीडवानिया ने बताया कि प्रतियोगिता रायपुर ब्लॉक के आशाहोली में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा सुमन तेली (52-55 किग्रा वर्ग) ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन सुनिश्चित किया। वहीं, किन्ना जाट (46-49 किग्रा) और राधिका लखारा (43-46 किग्रा) ने रजत पदक प्राप्त किए।
इसके अलावा, खुशी तेली, शिवानी खटीक, दिव्या कुमावत और खुशी खटीक ने अपनी-अपनी वेट कैटेगरी में कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
विशेष उपलब्धि : सुमन तेली अब जयपुर में होने वाली आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवर लाल मीणा, सरपंच चंदादेवी प्रजापत सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामवासियों ने छात्राओं का सम्मान किया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में विकास गुर्जर, आरिफ पटवा, जयश्री विश्नोई, रतन लाल रैगर, टीम प्रभारी रुखसाना अंसारी एवं ग्रामीणजन शामिल रहे।


