भीलवाड़ा । केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा योजना को निरस्त कर बिल पास किया जिसके विरोध स्वरूप भीलवाड़ा में कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिल को निरस्त करते हुए योजना का नाम पहले वाला रखने की मांग की । गौरतलब है की मनरेगा योजना का नाम अब ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण’ (VB G RAM G) होगा जिसका कांग्रेस खेमे द्वारा द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है । शनिवार को भीलवाड़ा में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।


