मंगरोप।कस्बे के वार्ड नंबर 3 स्थित रावणा राजपूत मोहल्ले में रविवार देर रात एक रहस्यमय घटना सामने आई, जब अचानक सैकड़ों की संख्या में मधुमक्खियों(स्थानीय भाषा में भंवरमाल)की मौत हो गई।एक ही रात में इतनी बड़ी संख्या में मधुमक्खियों के मृत मिलने से क्षेत्र में कौतूहल और चिंता का माहौल बन गया है।सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने मोहल्ले की गलियों,छतों और खुले स्थानों पर बड़ी संख्या में मृत मधुमक्खियां पड़ी देखीं तो सभी हैरान रह गए। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले न तो किसी प्रकार की छिड़काव गतिविधि हुई और न ही कोई असामान्य आवाज या हलचल दिखाई दी,इसके बावजूद अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का मर जाना एक बड़ा रहस्य बना हुआ है।स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यह घटना किसी रासायनिक गैस,कीटनाशक छिड़काव,जहरीले धुएं अथवा पर्यावरणीय असंतुलन के कारण भी हो सकती है। वहीं कुछ ग्रामीण इसे मौसम में अचानक आए बदलाव से जोड़कर देख रहे हैं।हालांकि अभी तक मधुमक्खियों की मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।ग्रामीणों ने इस घटना को गंभीर बताते हुए प्रशासन और संबंधित विभाग से जांच की मांग की है,ताकि मधुमक्खियों की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।मधुमक्खियां पर्यावरण संतुलन और परागण के लिए बेहद आवश्यक मानी जाती हैं,ऐसे में उनकी अचानक मौत पर्यावरण के लिए भी खतरे की घंटी मानी जा रही है।फिलहाल मंगरोप कस्बे में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसके कारणों को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।













