रोहित सोनी
भीलवाड़ा/आसींद । आसींद उपखंड के गोवर्धनपुरा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेतों में पशु चराने गई 14 वर्षीय नाबालिग मानसी नदी में डूब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, परी कुमावत (14) पुत्री रतनलाल कुमावत रोज की तरह खेत में पशुओं को चराने गई थी। दोपहर करीब मानसी नदी किनारे अचानक उसका पैर फिसल गया और वह एनीकट के गहरे पानी में गिर गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और मदद के लिए दौड़े।
ग्रामीणों व परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद परी को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। हादसे की सूचना पर आसींद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आसींद के सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में भिजवाया। देर शाम पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
गांव में मासूम की असामयिक मौत से गहरा मातम छा गया। परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस साल अच्छी बारिश होने से नदियां और एनीकट लबालब भरे हैं, जिसके कारण ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।