पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मानसी नदी में चल रहे अवैध बजरी दोहन की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से भारी मात्रा में मशीनरी जब्त की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शंभूगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि मानसी नदी क्षेत्र में बिना किसी अनुमति के बड़े स्तर पर बजरी का उत्खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी की।
भारी मशीनरी जब्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से अवैध खनन में लिप्त 4 ट्रैक्टर 2 जेसीबी मशीनें जब्त की हैं।पुलिस की अचानक हुई इस दबिश से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
मौके से पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है
लेहरू लाल (19 वर्ष), निवासी जैतपुरा, आसींद रोशन (22 वर्ष), निवासी जैतपुरा, आसींद कैलाश (45 वर्ष), निवासी ईरास, गुलाबपुरा सत्यनारायण (19 वर्ष), निवासी खारड़ी, शंभूगढ़।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आने वाले दिनों में भी इस तरह के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।


