Homeभीलवाड़ाजिले मानसून की धमाकेदार एंट्री,क्षेत्र में झमाझम बरसे मेघ,क्षेत्रवासियों के चहरे पर...

जिले मानसून की धमाकेदार एंट्री,क्षेत्र में झमाझम बरसे मेघ,क्षेत्रवासियों के चहरे पर छाई खुशी

सुहाना हुआ मौसम गर्मी से मिली राहत।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रवेश करने के बाद अब तेजी से कई इलाकों में सक्रिय हो रहा है।कहीं रिमझिम तो कहीं मूसलाधार बारिश का दौर लगातार चल रहा है।बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली।वहीं कई स्थानों पर मौसम सुहाना हो गया।शाहपुरा जिले में इस वर्ष मानसून की पहली धमाकेदार बारिश हुई। मेघ गर्जना और बिजली की कड़क के साथ हुई पहली बरसात ने मौसम सुहाना कर दिया गर्मी से आमजन ने राहत की सांस ली।वही किसानों के चहरे पर भी खुशी छा गई।क्षेत्रवासियों का कहना है की करीब 3 साल से नदी तालाब सूखे पड़े हैं भरपूर बारिश नही हुई है इस बार अच्छी बारिश होने का अनुमान है।क्षेत्र में पहली बारिश में पानी गली मोहल्ले में भर गया।कही गांवो में मूसलाधार बारिश हुई है तथा किसानों राहत की सांस मिली है अनुमान लगाया जा रहा है की इस वर्षा से कही कही लोग अब खेती का हकाई और बुवाई का काम भी शुरू कर सकते हैं।तेज हवा के साथ रुक रुक कर चली बारिश करीब 1 घंटे तक बरसी।वही ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बारिश से कही पंचायतीराज व्यवस्था की पॉल खोल कर रख दी।बारिश के पानी से नालियों में भरी गंदगी सड़को पर आ गई।बारिश के मौसम में होने वाली खरीफ फसलों में धान, मक्का, बाजरा, ज्वार और मूंग आदि फसलें है. तिल किसानों के लिए नकदी फसल है, जिसकी बाजार मांग हर समय बनी रहती है।इस बार अच्छी बारिश और अच्छी पैदावार का भी अनुमान लगाया जा रहा है जल्दी आए मानसून से जल्दी फसल बुवाई कर सकेंगे किसान।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES