राजेश कोठारी
करेड़ा। मानसून की अच्छी बारिश के चलते उप खंड मुख्यालय के फाकोलिया गांव के पास से गुजर रही खारी नदी में पानी की अच्छी आवाक होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ओर ढोल ढमाको के साथ नाचते गाते नदी पर पहुंच कर लोगों ने खारी नदी को चुनरी ओढ़ाकर मंगल गीत गाए । ग्रामीणों ने बताया कि इन्द्र देव की मेहरबानी से इस बार भी खारी नदी में पानी की अच्छी आवाक होने से जल स्तर में वृद्धि होगी जिससे काश्तकारों को काफी फायदा मिलेगा ।