बदनोर। कृष्ण कुमार के के बिश्नोई वर्तमान में राजस्थान सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, खेल एवं युवा मामले, कौशल & रोजगार & उद्यमिता तथा नीति निर्माण जैसे महत्त्वपूर्ण विभागों के राज्य मंत्री का बदनोर से जाते समय परा – पड़ासोली हाइवे पर प्रधानप्रतिनिधि महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में स्वागत सत्कार किया। निजी होटल पर बैठकर बदनोर में उद्योग को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर थाना अधिकारी बदनोर राजदिपेन्द्र सिँह सहित प्रहलाद रावत आदि मौजूद रहें।