भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला देखने को मिला है, निर्दय कुमाता ने चार माह के भ्रूण को अपना कृत्य छुपाने के लिए मंदिर के पीछे खेत में फेक दिया । मामला मंगरोप थाना क्षेत्र के काबरो का बाडिया गांव का है जहां रविवार सुबह झातला माता मंदिर के पीछे खेत में 4 माह का भ्रूण मिला जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी । ग्रामीणों ने जब वहां भ्रूण देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया मंगरोप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर हमीरगढ़ उप चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया । पुलिस इस मामले में गहनता पूर्वक जांच कर रही है ।


